चुनावी रणनीति के साथ ही लिए आवेदन

0
राजसमंद। पंचायतीराज चुनाव को लेकर आयोजित ब्लॉक कांगे्रस कमेटी की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता।

पंचायतीराज चुनाव को लेकर ब्लॉक कांगे्रस कमेटी की बैठक सम्पन्न

राजसमंद, चेतना भाट। आगामी पंचायतीराज चुनाव 2020 को लेकर ब्लॉक कांगे्रस कमेटी की बैठक गुरुवार को ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी की अध्यक्षता एवं जिला कांगे्रस कमेटी जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्स गुणसागर कर्णावट, पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में पंचायतराज चुनावो की घोषणाओं के साथ ही रणनीति बनाई व चुनावों में उम्मीदवारों के आवेदन लिए गए। साथ ही कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में चर्चा कर मजबूत कार्यकर्ता एवं जीताऊ उम्मीदवार के चयन पर भरोषा जताया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में कड़ी से कड़ी जोडक़र गावों के अवरुद्ध विकास को गति देने के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट कर विजय बनाएं। पूर्व जिला प्रमुख भाटी ने अपील करते हुए कहा पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता एक जुट होकर कांग्रेस को जीताने के लिए पूर जोर प्रयास करें। पीसीसी कर्णावट ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि जिले के सभी प्रधान व जिला प्रमुख के पद पर कांग्रेस को मत देकर कड़ी से कड़ी जोडक़र गहलोत सरकार के हाथ मजबूत कर जिससे गावो में विकास की गंगा बह सके। ब्लॉक अध्यक्ष कोठारी ने सभी कार्यकर्ताओं से पंचायतीराज चुनाव में पूरी निष्ठा से जुटने की अपील की। इस अवसर पर जिला महासचिव भगवतसिंह गुर्जर, किशनलाल गाडरी, महामंत्री चुन्नीलाल पंचोली, जिला सचिव कुलदीप शर्मा, नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण, नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक, महिला जिलाध्यक्ष प्रेम देवी जाट, सेवादल जिलाध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली, मांगीलाल टांक, विजयप्रकाश सनाढ्य, खुमसिंह, प्रभुसिंह, नौंकलाल कुमावत आदि सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन जिला प्रवक्ता हरिवल्लभ पालीवाल ने किया।

एक माह से बंद पड़ा हेण्डपम्प, ग्रामीण परेशान


राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती मोही ग्राम पंचायत के आचार्य निरंजनाथ स्थित हेण्डपम्प के पिछले एक माह से खराब पड़ा है। जिससे आस-पास में रहने वाले ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से गुजरना पड़ रहा है। बस स्टेण्ड निवासी पूरणमल खटीक व अभयसिंह ने बताया कि मरम्मत नहीं होने से हेण्डपम्प पिछले एक माह से बंद पड़ा हुआ है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार पंचायत को अवगत कराया गया है। लेकिन पंचायत द्वारा जल्द ही ठिक कराए जाने की आश्वासन ही मिल रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द खराब हेण्डपम्प को दुरुस्त कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here