खमनोर। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा जागरूकता का संदेश दिया। संस्था प्रबंधक राहुल कुमार झा ने बताया कि अक्षय पात्र के प्रतिनिधि मुकेश कुमार बैरवा, दीपक पालीवाल ने मोलेला पंचायत में लोगों को कोरोना से सतर्क रहने को लेकर जानकारी दी गई। जिसमें अनिवार्य मास्क पहनना, 2 गज की दूरी बनाए रखना, साबुन से हाथ धोने कोराना से पूर्ण बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान राउमावि मोलेला पीईओ रामचन्द्र सैनी, नंदलाल माली, सरपंच सीमा जैन, नरेगा मेट मीरा राजपूत सहित नरेगा के मजदूर मौजूद थे।