जरूरतमंद परिवारों को होगा मिठाई एवं दीपावली पूजन सामग्री का वितरण
राजसमंद, चेतना भाट। हरिहर सेवा संस्थान की ओर से दीपावली पर्व पर गरीब तबके के परिवारों में खुशी का संचार करने की भावना को लेकर शनिवार को निर्धन के चेहरे पर भी लाएं मुस्कान विषयक अभियान शुरू किया गया। चांदकंवर-रामपाल नवाल (विजयनगर) की स्मृति में संचालित होने वाले उक्त अभियान के तहत सप्ताह भर में छोटी-बड़ी एक दर्जन से अधिक बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों को मिठाई सहित दीपावली पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा ताकि ये परिवार भी त्योंहार हर्षोल्लास से मना सके। संस्थान अध्यक्ष मंजूलता-श्यामसुन्दर नवाल के सहयोग से उक्त अभियान की शुरूआत समीपवर्ती धार्मिक स्थल शनि महाराज से की गई। जहां डॉ विजय कुमार खिलनानी ने शनि महाराज मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को दीपावली पूजन सामग्री एवं मिठाई का वितरण किया। इस दौरान लोगों को तुलसी पौधे भी बांटे गए वहीं पूर्व में उपचाररत रोगियों का फोलोअप उपचार भी किया गया। इसके बाद डॉ खिलनानी एवं कार्यकर्ता मुकेश साहू ने स्थानीय भील बस्ती में प्रत्येक परिवार को पूजन सामग्री एवं स्वादिष्ट मिठाई के पैकेट भेंट कर सभी के प्रति मंगल कामना व्यक्त की तथा कहा कि हम सभी को मिलकर हंसी.खुशी से त्योंहार मनाना है। इसके बाद डॉ खिलनानी के साथ कार्यकर्ता भील बस्ती नवाकुड़ा पहुंचे जहां तुलसी पौधा वितरण, मानवीय आचरण गोष्ठी, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, दीपावली पूजन व मिठाई वितरण आदि सेवा कार्य किए। संस्थान द्वारा दीपावली पर्व तक विभिन्न बस्तियों में सैकड़ों परिवारों को मिठाई व पूजन सामग्री पैकेट बांटे जाएंगे जिसकी अग्रिम रूपरेखा तैयार कर ली गई है।