नाथद्वारा। फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ की निकिता तोमर की हत्या के मामले में सोमवार को नाथद्वारा नगर के नारी शक्ति जागरण मंच के बैनर तले महिलाओं व लड़कियों ने पदयात्रा निकाली व उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। पैदल मार्च के दौरान बालिकाएं आरोपितों को फांसी की सजा देने के नारे लगाते हुए चल रही थी। उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर SDM अभिषेक गोयल को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें निकिता तोमर के हत्यारों को फाँसी की सजा व लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग की गई । ज्ञापन देने के दौरान नारी शक्ति जागरण मंच की दामिनी गुर्जर, कृष्णा कुमावत, गुड्डी कुमावत, सीमा रैगर, लक्ष्मी कुमावत, पायल रैगर, उर्मिला रैगर, दीपिका कुमावत, सहित किशन कुमावत, संदीप कुमावत, अभिषेक जनवाल, रामलाल कुमावत, महेंद्र कुमावत आदि उपस्थित रहे।