नाथद्वारा। नगर पालिका नाथद्वारा के दोनों मनोनीत पार्षद दामोदर सनाढ्य व बोहरा समुदाय के काईद जोहर को उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल ने पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान उपखंड कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, नगर अध्यक्ष रमेश जैन, पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, पार्षद दिनेश एम जोशी, रमेश राठौर, भरत लोढा व पीयूष लावटी आदि उपस्थित रहे। जहां शपथ ग्रहण के बाद दोनों पार्षदों को माला, उपरना पहनाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद से मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया।