नाथद्वारा से दरियाव सिंह
नाथद्वारा। नगर में बिजली लाइनों को भूमिगत करने के कार्य में भाई भतीजा वाद का आरोप लगाया। इसको लेकर बुधवार को वार्ड संख्या 38 के पार्षद पूरण श्रीमाली व विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।
श्रीमाली ने बताया कि सत्ता पक्ष के पार्षद व अन्य पदाधिकारी अपने पद का दबाव बना कर जंगशन बॉक्स को स्थानांतरित करवा रहे हैं जिसमे उचित दूरी अनुसार नही लगा कर नियम तोड़कर कार्य किए जा रहा हैं। जिससे लोगों में आक्रोश है और यदि आगे भी नियमानुसार कार्य नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा ।
वहीं पार्षद ने बताया कि उन्होंने लाइनों को भूमिगत करने व नाला निर्माण को लेकर आरटीआई भी दायर की है जिसके बाद टेंडर अनुसार कार्य नहीं पाऐ जाने पर न्यायालय की शरण ली जाएगी ।