नाथद्वारा के सर्राफा बाजार की दिनदहाड़े की घटना
नाथद्वारा। नगर के सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों ने बातों में लगाकर ज्वैलरी का पूरा पैकेट ही पार कर लिया। जब तक ज्वैलरी दुकान के मालिक को इसकी भनक लगी बदमाश फरार हो गए। इसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के जानकारी के अनुसार नाथद्वारा में सिद्धि ज्वेलर्स नाम की एक दुकान है। इस दुकान के मालिक का नाम विमल सियाल है। सियाल ने बताया कि दो लोग उनकी दुकान पर आए, उन्होंने सोने के लौंग और चेन दिखाने को कहा। इस दौरान मौका मिलते ही बदमाश उसके पास पड़े चेन के पैकेट को पार कर के चलते बने। बदमाशों जाने के बाद पैकेट नहीं मिलने पर वारदात का खुलासा हुआ। जिसकी सूचना पुलिस को दी और थाने जाकर मामला दर्ज करवाया। दुकानदार विमल सियाल ने बताया कि पैकेट में करीब 200 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है। इधर, दुकान पर सीसीटीवी कैमरों नहीं होने से वारदात का तुरंत पता नहीं चल पाया लेकिन पास की दुकान से सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर छानबीन की गई।