नाथद्वारा से दरियाव सिंह की रिपोर्ट
नाथद्वारा। नगर के लाल बाजार में एक बार फिर चोरी की घटना ने पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिए। कल रात करीब 3 बजे बदमाशों ने यहां 5 दुकानों पर धावा बोला। ताले तोड़कर चोर 5 लाख की नकदी और सामान ले जाने में कामयाब रहे।

सुबह दुकान खोलने आये व्यापारियों ने देखा तो हक्के बक्के रह गए। व्यापारियों ने बताया कि चोर दुकानों के छत पर बने दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे थे। सीसीटीवी फुटेज में भी बदमाश कैद हो गए। इधर, वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस को व्यापारियों ने घेर लिया और गश्त बढ़ाने के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

बता दें कि 10 दिन पूर्व हुई दिन दहाड़े 10 लाख की चोरी की घटना का भी खुलासा नहीं हुआ की ये वारदात हो गई। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से लगता है अपराधी निरंकुश होते जा रहे है और प्रशासन बेपरवाह है। शहरवासियों ने बताया कि कोरोना काल के बाद लगातार ऐसी घटना ज्यादा देखने को मिल रही है।
