नाथद्वारा : ऑनलाइन इंडक्शन बैठक आयोजित

0

नाथद्वारा। उपली ओडन नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में सत्र 2020 – 21 में नवप्रवेशित बी.बी.ए तथा बी.कॉम विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रेरणा बैठक आयोजित की गई। ऑनलाइन बैठक में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ दीप्ति भार्गव ने सभी का स्वागत करते हुए पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली, एन.एस.एस., इग्नू, व्यक्तित्व विकास, छात्रवृति, इंफ्रास्ट्रक्चर, बस सुविधा एवं अन्य सुविधाओं के ऊपर प्रकाश डाला।

श्रीनाथजी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक अशोक पारीख ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर अच्छे उद्यमी अथवा प्रबंधक बनने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय अध्ययनरत विद्यार्थी हर्षिता राजावत, हर्ष जैन, मेघा पंत, प्रियंका पालीवाल, नेहा लोहार, पुष्पेंद्र सिंह ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों के साथ उनके महाविद्यालय से जुड़े अनुभव साझा किए। नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से पुस्तकें, परीक्षा प्रणाली, आतंरिक मुख्यांकन इत्यादि क्षेत्रो से प्रश्न पूछे जिनके उत्तर देकर संतुष्ट किया। धन्यवाद् ज्ञापन आशुतोष डागा ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here