राजसमंद, चेतना भाट। चारभुजा तहसील के उमरवास स्थित राउमावि में स्काउट्स की ओर से कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता के अन्तर्गत नशा मुक्ति जन चैतना रैली का आयोजन किया गया। स्काउटर विक्रमसिंह शेखावत एवं सहायक स्काउट हेमराज सैनी के नेतृत्व में निकाली गई रैली को प्रधानाचार्य गणेशराम बुनकर ने विद्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली गांव के विभिन्न गली मोहल्लों से होती हुई पुन: विद्यालय पहुंची। रैली में नशा मुक्ति सम्बन्धि बैनर, फ्लैक्स, तख्तियां आदि साथ लेकर स्काउटर्स ने प्रेरक स्लोगन के साथ आमजन को नशा नहीं करने की प्रेरणा दी। रैली में करीब 20 स्काउट्स ने भाग लिया। इस अवसर पर प्राध्यापक जयप्रकाश स्वामी, दुर्गेशसिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे।
आम्र्स एक्ट के तहत नागरिकों को शस्त्र जमा करने के निर्देश
राजसमंद। जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर आगामी चुनाव को देखते हुए राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले की राजस्व नगरीय क्षेत्रों को छोडक़र जहां चुनाव नहीं है, आम नागरिकों को शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि जिले की सीमाओं में निवासरत सभी वर्गों के मतदाता बिना किसी आतंक एवं भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसके लिए जिले की राजस्व सीमा नगरिय क्षेत्र नगर परिषद राजसमंद, नपा आमेट, नाथद्वारा एवं देवगढ़ को छोडक़र निवासरत लाइसेंस धारकों का निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक शस्त्र तत्काल संबंधित एवं निकटतम पुलिस स्टेशन के बाहर भारसाधक अधिकारी को जमा करवाने के निर्देश दिए है। वहीं बैंक सुरक्षाकर्मियों, सीमा सुरक्षा बल, अर्धसैनिक बल, सैनिक बल, सशस्त्र पुलिस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड एवं उन राज्य एवं केंद्रीय अधिकारियों, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जो कर्मचारी कानून व्यवस्था के संबंध में ड्यूटी देने के लिए अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किए गए हो आदि पर यह नियम लागू नहीं होगा।