राजसमंद, चेतना भाट। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार कुम्भलगढ़ उपखण्ड मजिस्ट्रेट परसाराम टाक ने एक आदेश जारी कर उपखण्ड क्षेत्र कुंभलगढ़ के समस्त प्रतिष्ठानों जिसमें होटल एवं रिसोर्ट आदि एवं अन्य कहीं पर भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर किये जाने वाले समस्त समारोह एवं एकत्रीकरण पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया है। जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने निगरानी के लिये तहसीलदार कुम्भलगढ़ एवं तहसीलदार गढ़बोर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर विभिन्न दलों का गठन किया है। आदेशनुसार तहसील कुम्भलगढ़ क्षेत्र के लिये गोविन्द सिंह चौहान ;आरआईद्धए पटवारी मुकेश कुमार एवं पटवारी संजय मीणा को नियुक्त किया है। इसी प्रकार दूसरे दल में आरआई भंवरलान मीणा, पटवारी प्रेमराज नायक एवं पटवारी संजय विश्नोई को तहसील कुम्भलगढ़ के लिये व तहसील गढ़बोर के लिये आरआई नथू मोहम्मदए पटवारी बलराज निर्वाण व पटवारी सचिन प्रजापत को नियुक्त किया है।