नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसद डांगी पहुंचे चारभुजा

0
राजसमन्द। नवनिर्वाचित राज्य सभा सासंद नीरज डांगी बुधवार को निजी यात्रा पर चारभुजा पहुंचे। हालांकि कोरोना महामारी के चलते प्रभु चारभुजा नाथ के आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बन्द थे इसलिए दर्शन नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि दर्शन व्यवस्था सुचारू होने के बाद दर्शन करने के लिए वापस आएंगे। 
इससे पहले चारभुजा में अपने मित्र गणेशलाल गुर्जर (मनमंदिर) के आवास पर पहुंचे। नीरज डांगी के राज्य सभा सासंद बनने के बाद पहली बार चारभुजा पहुँचने पर गणेशलाल गुर्जर ने प्रभु चारभुजा नाथ की तस्वीर, प्रसाद, श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर दीपेश हेमानी, पुरषोत्तम गुर्जर, ललित गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, मंजू गुर्जर,  प्रकाश गुर्जर, लालजी गुर्जर, प्रमोद पालीवाल, सोहनलाल गुर्जर, धनराज पंचोली, मिठालाल गुर्जर, शिवराज गुर्जर मौजूद थे।

IP

#The_Udaipur_Updates 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here