नवनिर्वाचित प्रधान व उपप्रधान ने संभाला पदभार

0
देलवाड़ा। नवनिर्वाचित प्रधान कसनी गमेती के पदभार ग्रहण समारोह में स्वागत करती विकास अधिकारी एवं कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधी।

देलवाड़ा। नवसृजित पंचायत समिति देलवाड़ा में प्रधान पद पर नवनिर्वाचित प्रधान कसनी गमेती व उप प्रधान रामेश्वरलाल खटीक ने मंगलवार को शुभ मुहूर्त में पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्राम पंचायत सरपंच मांगीलाल कटारिया, उपसरपंच प्रदीप पालीवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष संपतलाल पालीवाल सहित कई सदस्यों ने बाहर से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात विकास अधिकारी नीता पारीक ने प्रधान कसनी गमेती, उपप्रधान रामेश्वरलाल का स्वागत कर पदभार ग्रहण कराया। इस मौके पर तहसीलदार हुकम कवर, पंचायत समिति देलवाड़ा के सदस्य मांगूसिंह, अणसी बाई, लीला भील, बाबूडी, प्रेमचंद, सीता कंवर, श्रवणसिंह, राधा कुंवर, प्रहलाद कुमार, राधा कंवर, माया देवी, संगीता, जिला परिषद सदस्य कुक सिंह भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here