-विधानसभा अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री एवं सांसद के आतिथ्य में होगा कार्यक्रम
राजसमंद, चेतना भाट। राजसमन्द नगर परिषद के लिए करीब ढाई करोड़ रूपए लागत से नवनिर्मित कार्यालय भवन एवं शहरी क्षेत्र में हुए तीन अन्य महत्वपूर्ण कार्यो का लोकार्पण सोमवार को होगा। नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि यहां अग्निशमन केन्द्र के समीप नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त नगर परिषद कार्यालय भवन, सिंचाई विभाग पाल एवं बस स्टेण्ड पर नवनिर्मित आधुनिक शौचालयों तथा नौचौकी पाल पर झरोखा निर्माण आदि बारादरी कार्य का लोकार्पण सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे किया जाएगा। उक्त लोकार्पण राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, जिला प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, सांसद दीया कुमारी, नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल के आतिथ्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। बस स्टेण्ड एवं सिंचाई विभाग पाल पर सरकार की विशेष योजनान्तर्गत 50-50 लाख रूपए लागत से उक्त अत्याधुनिक शौचालय बने है जबकि नौचौकी पाल पर बारादरी कार्य पर 77 लाख रूपए व्यय हुए है।