नवनिर्मित नगर परिषद भवन सहित चार कार्यों का हुआ लोकार्पण

0
राजसमंद। नवनिर्मित नगर परिषद कार्यालय भवन का अवलोकन करते अतिथि एवं नए भवन के सभापति कक्ष में सभापति सुरेश पालीवाल को कुर्सी पर बिठाते मंत्री। फोटो-प्रहलाद पालीवाल

-विधानसभा अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री एवं सांसद के आतिथ्य में हुआ लोकार्पण कार्यक्रम
राजसमंद, चेतना भाट। राजसमन्द नगर परिषद के लिए करीब ढाई करोड़ रूपए लागत से नवनिर्मित कार्यालय भवन एवं शहरी क्षेत्र में हुए तीन अन्य महत्वपूर्ण कार्यो का लोकार्पण सोमवार को हुआ। यहां अग्निशमन केन्द्र के समीप नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त नगर परिषद कार्यालय भवन, सिंचाई विभाग पाल एवं बस स्टेण्ड पर नवनिर्मित आधुनिक शौचालयों तथा नौचौकी पाल पर झरोखा निर्माण आदि बारादरी कार्य का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया। लोकार्पण समारोह में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, राजसमन्द सांसद दीया कुमारी ने वर्चुअल तौर पर शिरकत करते समबेधित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, एसडीएम सुशील कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, समाजसेवी महेशप्रतापसिंह लखावत, आमेट पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, पूर्व विधायक गणेशसिंह परमार, नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक, उप सभापति अर्जुन मेवाड़ा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुन्दरलाल कुमावत, नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण थे जबकि अध्यक्षता सभापति सुरेश पालीवाल ने की। सभापति सुरेश पालीवाल, आयुक्त जनार्दन शर्मा एवं नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक ने अतिथियों को पगड़ी, इकलई पहनाई तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। उसके बाद अतिथियों ने नवनिर्मित परिषद भवन के मुख्य द्वार का मोली खोलकर उद्घाटन किया। समारोह के प्रारंभ में सभापति सुरेश पालीवाल ने सभी का स्वागत करते हुए विगत 5 वर्षों में नगर परिषद की ओर से जिला मुख्यालय पर कराए गए विकास कार्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री आंजनाए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर जोशी एवं सांसद ने आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करते हुए क्षेत्र के विकास को गति देने का आह्वान किया। अंत में प्रतिपक्ष नेता अशोक टांक ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष भवंरलाल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, चुन्नीलाल पंचोली, पूर्व प्रधान भानू पालीवाल, खमनोर उपप्रधान वैभव राजसिंह चौहान, नानालाल सार्दुल, खुमसिंह मुंदावत, परसराम पोरवाड़, पप्पु बैगम सिलावट, पुष्कर श्रीमाली, कुलदीप शर्मा, डालचंद कुमावत, किशन गाडरी, अजय गुर्जर, कमलेश पहाडिया, नरेन्द्रसिंह चौहान, पार्षद रवि गर्ग, हेमंत रजक, विजय बहादुर जैन, नारायणलाल सुथार, उत्तम कावडिय़ा, ब्रजेश पालीवाल, शारदा कुमावत, हेमंत गुर्जर, रेखा गाडरी, जया माली, राजकुमार पहाडिय़ा, मोहन कुमावत, नंदकिशोर कुंमावत, लक्ष्मीकुंवर चुंडावत, कुशलेंद्र दाधीच, रोहित पंचोली, राजकुमारी पालीवाल, हिम्मत मेहता, सीमा खत्री, चंचल नंदवाना, सुरेश डिंडोरिया, अख्तर खान, मंजू बड़ोला, कैलाश कुमावत सहित कई जनप्रतिनिधी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।

राजसमंद। नवनिर्मित नगर परिषद कार्यालय भवन का मोली खोलकर उद्घाटन करते मंत्री आंजना एवं लोकार्पण पट्टिका का अनावरण करते अतिथि।

विकास के कार्यों का लाभ सभी लोगों को मिलना चाहिए

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि विकास के कार्यों का लाभ सभी लोगों को मिलना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोगों का समान रूप से संतुलित एवं समग्र विकास हो सके। सरकार इस दिशा में प्रयासरत है, कि राज्य के सभी क्षेत्र में संतुलित विकास कार्य हो सके। डॉ जोशी सोमवार को वर्चुअल रुप से जिले के नए नगर परिषद भवन व कांकरोली बस स्टेण्ड स्थित आधुनिक शौचालय निर्माण कार्य, नौ चोकी पर विकास कार्य, एरिगेशनपाल स्थित आधुनिक शौचालय कार्य के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित अतिथियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ जिला प्रशासन एवं अन्य अधिकारियों का इसमें सकारात्मक सहयोग है। जिससे जिले व अन्य क्षेत्रें का उचित रूप से विकास हो सके। समारोह में जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता व प्रतिबद्धता के साथ लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि हमारा जिला भी इस मामले में पीछे नहीं रहेगा। जिले में सभी प्रकार के हरसंभव विकास करने के प्रयास किए जाएंगे।

राजसमंद। नवनिर्मित नगर परिषद कार्यालय भवन का मोली खोलकर उद्घाटन करते मंत्री आंजना एवं लोकार्पण पट्टिका का अनावरण करते अतिथि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here