खमनोर। राजस्थान नर्सेस यूनियन जिलाध्यक्ष मुकेश आमेटा, जिला संयोजक लोकेंद्रसिंह व खमनोर ब्लॉक अध्यक्ष शाहिद ताजक ने खमनोर में बैठक कर खमनोर खण्ड कार्यकारणी का विस्तार किया। मीडिया संयोजक राकेश पालीवाल ने बताया कि कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण, सद्दीक ताजक, सतीश शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, हादी राजा, अल्ताफ हुसैन, कोषाध्यक्ष आशा राठौड़, फारूक ताजक, मीडिया प्रभारी प्रवक्ता राकेश पालीवाल, सलाहकार समिति में मुकेश सालवी, नरेंद्र जाट, मुकुट बिहारी, कृष्णकांत, महिला प्रकोष्ठ एवं महिला कार्यकारिणी समिति में आशा राठौड़, नूरजहां, रेखा सेन, केसर रेगर, पुष्पा रेगर, सीमा वैष्णव, डिम्पल सोनी, दीपिका यादव को नियुक्त किया। जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को नर्सेस हित में कार्य करते हुए अपने अपने पद के कर्तव्य का निर्वहन करने का आग्रह किया। नव नियुक्त पदाधिकारियो को जिलाध्यक्ष आमेटा व जिला संयोजक लोकेंद्र सिंह ने शपथ ग्रहण करवाई।
सालोर में भामाशाह ने लगवाई एक सौ एक सोलर लाइट
खमनोर। ग्राम पंचायत सालोर मुख्यालय के गांव के युवा भामाशाह मुंबई प्रवासी युवा भामाशाह मनीष सियाल की ओर से रोड लाइट की सुविधा से वंचित बस्तियों में सोलर ऊर्जा से चलित एक सौ एक पैनल लगवा कर समस्या का समाधान किया गया। ईश्वर जाट ने बताया कि ऊकरिया भील बस्ती सहित अन्य पिछड़े इलाकों में गलियों में लाइट की व्यवस्था नही थी। गांव की समस्या बताने पर भामाशाह सियाल ने जिम्मा उठाकर धापू बाई चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में खंभों पर 101 सोलर पैनल लगवाए। इनमें सोलर मैटेलिक लाइटें लगवाई गई। इससे पंचायत के बिजली बिल पर भार नहीं पड़ेगा। योजना का लोकार्पण कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने किया। सरपंच विमला जैन ने अतिथियों स्वागत किया। इस अवसर पर ट्रस्ट फाउण्डर हरीलाल जैन, उप सरपंच हेमराज गुर्जर, कैलाश पालीवाल, मोतीलाल लौहार, शंकरलाल जाट, ईश्वर चौधरी, लक्ष्मण गुर्जर, रोशनलाल गुर्जर, भगवानलाल जटिया सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।