राजसमंद, चेतना भाट। शहर के महावीर नगर स्थित एक प्लॉट पर आवाजी रोकने के मामले में विविदित स्थल को छोडक़र आम रास्त को अतिक्रमण से मुक्त किया गया। नगर परिषद की ओर से हटाए गए अतिक्रमण के दौरान राजनगर पुलिस थाने से भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था। परिषद की ओर से सहायक अभियंता शंकरलाल चंगेरीवाल, तहसीलदार के अलावा पटवारी रोहित पालीवाल के नेतृत्व में जमादार, सहित नगर परिषद के एक दर्जन से अधिक र्मचारी दो जेसीबी व डम्पर लेकर मौके पर पहुंचे। मौके पर बढ़ते विवाद को देखते हुए भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। विरोध रहें लोगों को पुलिस की मदद से हटाया गया। जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाकर पिडि़त पक्ष को राहत प्रदान की।
आंगनवाडिय़ों में अन्नप्राशन गतिविधियों का आयोजन
राजसमंद। पोषण मिशन के अन्तर्गत जिले के गुरुवार को आंगनवाड़ी केन्द्र मादड़ी व गोवलिया में अन्नप्राशन गतिविधियों का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शांता मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम में तीन बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया। जिसमें बच्चों को कटोरी व चम्मच दिए गए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं को कोविड-19 के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें मास्क को अनिवार्य रूप से अपनाने व दो गज दूरी के बारे में बताया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक शीला नकवाल, दिलखुश, शुभम तायल आदि उपस्थित थे।