नगर परिषद क्षेत्र के 50 युवाओं ने थामा युकां का दामन

0
राजसमंद। युवा कांगे्रस की सदस्यता ग्रहण करते युवा।

राजसमंद, चेतना भाट। केन्द्र सरकार की नीतियों से नाराज एवं किसान विरोधी बिल से आहत होकर नगर परिषद चुनाव को मद्देनजर रखते हुए नगर परिषद क्षेत्र के 50 युवाओं ने युकां विधानसभा अध्यक्ष हरजेन्द्रसिंह चौधरी के सान्निध्य में युवक कांगे्रस का दामन थामा। चौधरी ने कहा कि युवा पीढ़ी देश की रीढ़ होती है। नई पीढ़ी देश का भविष्य कांगे्रस में देख रही है। युकां नगर परिषद में अपनी पार्टी का बोर्ड बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इसको लेकर कमलेश कुमावत, मुकेश कुमावत, सुरेश कुमावत, मनीष कुमावत, हरिराम चौधरी, महेन्द्र कुमावत, यश कुमावत, मुकेश कुमावत, दिनेश कुमावत सहित कई युवाओं ने युकां की सदस्यता ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here