नगर परिषद मद से 45 लाख रूपए लागत के स्वीकृत
राजसमंद, चेतना भाट। शहर के वार्ड 26 में नगर परिषद मद से 45 लाख रूपए लागत के स्वीकृत विभिन्न कार्यों का श्रीगणेश हो चुका है। जबकि डीएमएफटी मद से बालकृष्ण विद्या भवन विद्यालय में 35 लाख लागत से डोम निर्माण कार्य होगा। पार्षद एडवोकेट कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि वार्ड में बड़ा दरवाजा अंदर से सर्राफा बाजार एवं मालनिया चौक तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य होगा। जिस पर 10 लाख रूपए व्यय होंगे। साथ ही 35 लाख रूपए लागत के अन्य कार्य भी स्वीकृत हुए है। इसके तहत पुरानी सब्जी मण्डी व सुन्दर बालाजी के पास विभिन्न गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स एवं अन्य भागों में इंटरलॉकिंग टाइल्स व सीसी सडक़ निर्माण, बालकृष्ण स्टेडियम में नहर पर फेरों स्लेब व नाला क्रॉसिंग, जेके मोड़ पर खुली नाली की मरम्मत व फेरो कवर, वार्ड में विभिन्न स्थानों पर नालियों का सुदृढ़ीकरण सहित अन्य विकास कार्य होंगे। इन सभी कार्यों का श्रीगणेश हो गया। इसी प्रकार बालकृष्ण विद्याभवन विद्यालय में प्रार्थना हॉल पर बनने वाले डोम का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। भूतपूर्व विधायक स्व. किरण माहेश्वरी की अनुशंषा एवं प्रयासों से इस कार्य के लिए डीएमएफटी से 35 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। नगर परिषद से शुरू हुए कार्यों को लेकर नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने तकनीकी अधिकारियों, ठेकेदार एवं क्षेत्रीय पार्षद कुशलेन्द्र दाधीच आदि के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया एवं जरूरी निर्देश दिए।