नगर निकाय चुनाव के संभावित उम्मीदवार की खोज के लिए कमेटियों का गठन

0

राजसमंद, चेतना भाट। नगर परिषद के आगामी चुनाव के लिए जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर की ओर से नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न वार्डों में क्षेत्रानुसार कमेटियों का गठन किया है। गठित कमेटी के सदस्य सम्बन्धित क्षेत्र में वार्डों में संभावित उम्मीदवारों की सूची बनाकर 20 दिसम्बर तक नगर कांगे्रस अध्यक्ष को सौंपने के आदेश दिए। जिसमें राजनगर क्षेत्र के लिये वार्ड संख्या 1 से 11 एवं 39 से 45 तक के लिए रमेश पहाडिय़ा, कमलेश श्रोत्रिय, मांगीलाल कुमावत, नारायण सुथार, दीपचंद गाडरी, भंवरलाल टेलर, हेमंत लड्ढा, रमेशचंद्र लोढ़ा, संपतलाल खटीक, मोहम्मद फिरोज, पप्पू सेन, जगदीश श्रीमाली, इंद्र कुमार जोशी, चंचल नंदवाना, मोहम्मद शाहीन, कांकरोली क्षेत्र वार्ड संख्या 12 से 20 एवं 28 से 39 के लिए देवेंद्र कच्छारा, शंकर सचदेव, परसराम पोड़वाद, मनीष पॉल सिंह, गुड्डू बापू, मनीषसिंह राठौड़, भंवर कुमावत, शौकत हुसैन, एडवोकेट अशोक पालीवाल, सुशीला चौधरी, हीरालाल कुमावत, गोपीलाल कुमावत, दिलीप जोशी, लक्ष्मीकांत गोरवा, मनोज पोरवाड़, सतीश पुरोहित, प्रकाश गुर्जर, प्रवीण बोल्या, धोइंदा हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र वार्ड संख्या 14 से 27 उदयलाल कुमावत, जगदीश कुमावत, रतन कुमावत, कालू पालीवाल, हरिवल्लभ पालीवाल, धर्मनारायण पालीवाल, विष्णु पालीवाल, बालकृष्ण लोहार, नाथूलाल कुमावत, चंद्रपाल चौधरी, मोहन कुमावत, तेजराज सिंह चारण को मनोनीत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here