नकाबपोश युवक ने व्यापारी से नकदी से भरे बैग छीनने का प्रयास

0

राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती कुंवारिया कस्बे में मंगलवार देर रात एक अज्ञात बदमाश द्वारा रात्रि के समय एक व्यापारी के हाथों से रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी के हो हल्ला करने से चोर बैग लूटने में असफल रहा। मामला कुंवारिया कस्बा के नाईयो के मोहल्ले कि है, इस पर एडवोकेट महेश सेन ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बदमाशो के खिलाफ कार्यवाही करवाने मांग की। सेन ने बताया कि उनके पिता सुरेशचन्द्र सेन किराणा की दुकान बंदकर मंगलवार को रात्रि सवा 8 बजे नाइयों के मोहल्ले से हो कर घर आ रहे थे। उनके पास 40 हजार रुपये कर नकदी से भरा बैग था। पिडि़त के पिता नाइयों के मोहल्ले से होकर गुजरे थे कि सामने से एक नकाबपोश युवक आया और उनसे छीना झपटी की 1 मिनट तक उस युवक ने छीना झपटी की लेकिन बैग नहीं ले सका। बाद में उसने चाकू निकालकर डराया एवं इस पर व्यापारी सुरेशचंद्र सेन ने हो हल्ला किया। इस पर मोहल्ले वासियों के आ जाने से बदमाश भाग छूटा ऐसे में रुपयों से भरा बैग चोरी होने से बच गया। व्यापारी सुरेश सेन को बदमाश ने चाकू दिखाने से डर गया था बाद में मौके पर कई लोग एकत्रित हो गए। वहीं घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। घटना को लेकर व्यापारी वर्ग के लोगो ने भी बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here