नए साल के स्वागत के लिए तैयार होने लगी है होटलें

0
राजसमंद। नए साल के स्वागत से पूर्व की संध्या पर होने वाली थस्र्टी फस्ट की पार्टी को लेकर विद्युत रोशनी से सजाई गई सरदारगढ़ स्थित सज्जन पैलेस होटल।

ग्राहकों को लुभाने के लिए दे रहें है आकर्षक स्कीम व ऑफर
वर्ष 2021 के स्वागत के साथ 2020 को करेंगे विदा
राजसमंद, चेतना भाट। नए साल वर्ष 2021 के स्वागत एवं वर्ष 2020 की विदाई को लेकर जिलेभर संचालित होटल एवं रिसोर्ट संचालकों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए तैयारिया शुरू कर दी है। मुख्य रूप से जिले के नेशनल हाईवे किनारे, कुंभलगढ़ व नाथद्वारा क्षेत्र में बनी होटलों के अलावा देलवाड़ा स्थित देवीगढ़ पैलेस, देवगढ़ महल, सरदारगढ़ महल के साथ कांकरोली-आमेट मेगा हाईवे पर सरदारगढ़ स्थित सज्जन पैलेस होटल एण्ड रिसोर्ट में भी नए साल पर होने वाले जश्न व स्वागत की तैयारिया को लेकर रंगबीरंगी विद्युत रोशनी के साथ अन्य सजावट शुरू हो गई है। खासकर कुंभलगढ़ रोड़ स्थित पानी के किनारें के अलवा अन्य हेरिटेज होटलों में नए वर्ष 2021 एवं क्रिसमस के स्वागत की तैयारिया की जा रहीं है। हालांकि हर वर्ष के मुकाबले इस बार बाहर से आने वाले पर्यटक यहां आने के लिए कम रूची ले रहें है। जिसके चलते थर्टी फस्ट की रात को नए साल के स्वागत में होने वाली डीजे पार्टी पर भी असमजस्यं बना हुआ है। सरदारगढ़ स्थित सज्जन पैलेस होटल के संचालक विनोद मेवाड़ा ने बताया कि इस बार अन्य प्रदेशों के मुकाबले प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा क्षेत्र के साथ स्थानिय लोग भी अग्रीम बुकिंग करा रहें है। वहीं कुंभलगढ़ एसोसिएशन अध्यक्ष जमना शंकर आमेटा का कहना है कि थस्र्टी फस्ट पर हॉटलों में होने वाली पार्टी में प्रशासन की ओर जारी कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं इस बार सोशल डिस्टेसिंग की पालना की जाएगी जिसके लिए डांस फ्लोर पर पर्यटक ग्रुप डांस नहीं कर सकेंगे बल्कि लाईव संगीत के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जहां पर संगीतग्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा वहां पर होटल प्रबंधन द्वारा दूरी का पालन करते हुए पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं होटल स्थित तरएाताल का भी उपयोग वर्जित रहेगा। जिसके लिए प्रशासन ने पहले ही आदेश जारी कर दिए गए है।

ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक उपहार

नए साल 2021 के स्वागत पर पर्यटक ज्यादा से ज्यादा जिलेभर में संचालित होटलों में ग्राहक पहुंचे उसके लिए हॉटल प्रबंधकों द्वारा ग्रहकों को लुभाने के लिए आकर्षक व नई-नई स्कीम देकर उन्हें आकर्षित करने की कोशिश की जा रहीं है। कुछ होटल संचालक अपने किराए में छूट दे रहें है तो अन्य मनोरंजन के अन्य कार्यक्रम के साथ खानपान का पैकेज दे रहें है। हरसाल वर्ष के अंतिम दिनों में जिलेंभर की होटलें फुल रहती है, लेकिन इस साल अभीत तक कुछ चयनित होटलों में ही अग्रीम बुकिंग हुई है। जिसके चलते होटल व्यवसाइयों में मायूसी छाई हुई है। उन्हें अभी भी नए साल का स्वागत बेहतर होगा उसकी उम्मीद लगाए बैठे है। इसलिए होटलों में स्कीम भी दी जा रहीं है। जिससे ग्राहकों होटलों में ठहरावा बढ़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here