धार्मिक अनुष्ठान की रूढ़ीवादी को लेकर महिलाओं ने लिया संकल्प

0
खमनोर। उनवास सिलाई प्रशिक्षण में उपस्थित महिलाओं को जानकारी देते कार्यकर्ता।

खमनोर। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नाथद्वारा एसबीआई के सहयोग से उनवास ग्राम पंचायत में चल रहे 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण में गुरुवार को ममता संस्था के कार्मिक राजेन्द्र माली द्वारा किशोरियों एवं महिलाओं को रासायनिक खाद मुक्त सब्जियां घर पर तैयार करने बाल विवाह रोकने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 संबंधी प्रावधान व लडक़ा लडक़ी में भेदभाव रोकने रूढि़वादी सोच में बदलाव लाने में परिवार समाज व धार्मिक अनुष्ठान किस प्रकार लडक़े लडक़ी को समान अवसर देकर जेंडर भेदभाव को दूर करने को लेकर जानकारी दी गई आशा अनीता द्वारा महावारी एवं स्वास्थ्य पर जानकारी दी। सिलाई प्रशिक्षक धर्मिष्ठा त्रिपाठी द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं संबंधी जानकारी देते हुए बाल विवाह के दुष्परिणामों को उदाहरण के द्वारा समझाया। किशोरियों एवं महिलाओं द्वारा समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया
पालीवाल तहसील अध्यक्ष नियुक्त
खमनोर। खमनोर तहसील अध्यक्ष पद पर हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री संजय बोराणा के निर्देशन में जिलाध्यक्ष निर्भयसिंह राव द्वारा कार्यकारणी का गठन करते हुए गुरुवार को खमनोर तहसील अध्यक्ष के पद पर हरीश पालीवाल बागोल को नियुक्त किया गया।

फोटो- हरीश पालीवाल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here