राजसमंद। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय व जतन संस्थान के साझे में संचालित चाइल्ड लाइन परियोजना के तहत चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत बच्चों ने पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव व एएसपी राजेश गुप्ता को सुरक्षा बंधन बांधने के साथ ही जिले के बच्चों की सुरक्षा का वादा लिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने बच्चो के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया तथा उपहार स्वरूप चॉकलेट दी। जिला कार्यालय प्रभारी संजय राव ने बताया कि चाइल्ड लाइन की ओर से मनाए जा रहे दोस्ती सप्ताह के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किए जा रहे है। बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक कृष्णकांत सांखला ने बताया कि विभिन्न विभागों के समंवय से बाल सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर किशोर गृह प्रभारी प्रकाश विजयवर्गीय, जतन संस्थान से मरुधरसिंह देवड़ा, चाइल्ड लाईन टीम से जीएल गुर्जर, अनिता वैरागी, रेशमा परवीन, गौरवसिंह बारहठ, राहुल दीक्षित आदि उपस्थित थे।