देश की पहली सी प्लेन सेवा की शुरुआत, पहले पीएम मोदी ने किया सफर

0

200 किमी का सफर कर केवड़िया से साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शनिवार को गुजरात के केवड़िया में देश की पहली सी प्लेन सेवा की शुरुआत की। सी प्लेन की ये सेवा केवड़िया से साबरमती की बीच शुरू हुई है। 200 किलोमीटर के इस सफर में करीब आधे घंटे का समय लगेगा। देश में विमानन सेवा से जुड़ी कंपनी स्पाइसजेट की स्पाइस शटल ने इस सेवा की शुरुआत की है। इसके लिए विमान मालदीव से आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन के बाद इस विमान से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की यात्रा की।
महज 300 मीटर लंबे किसी तालाब या जलाशय में उतरने वाला ये सी प्लेन कई मायमों में बेहद खास है। भारत में बदलते ट्रांसपोर्ट का ये नया ट्रेंड है। इस विमान की लैडिंग तो होगी लेकिन वो जमीन पर नहीं बल्कि पानी में। टेकऑफ भी पानी से ही होगा।

विधानसभा चुनाव के प्रचार में दिखी थी सी प्लेन की झलक


गुजरात के विधानसभा चुनाव- 2017 के प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी सी प्लेन की यात्रा करते नजर आए थे। तब पीएम ने सी प्लेन से साबरमती से मेहसाणा के धरोई बांध तक सफर किया था।

एक बार में सफर कर सकेंगे 19 यात्री


सी प्लेन जमीन-पानी दोनों से उड़ान भरने में सक्षम होता है। इसकी लेंडिंग भी पानी और जमीन पर कराई जा सकती है। सी प्लेन को उड़ान भरने के लिए सिर्फ 300 मीटर के रनवे की ज़रूरत होती है। इसमें एक बार में 19 यात्री सफर कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here