
राजसमंद, चेतना भाट। सेवा धर्म मिशन मोबाइल चिकित्सा यूनिट के तत्वावधान में बुधवार को देलवाड़ा क्षेत्र अन्तर्गत दाड़मी भागल, जूनागुड़ा एवं दाड़मी भील बस्ती कम्बल वितरण एवं फोलोअप उपचार आदि मानवीय सेवा कार्य किए गए। संस्था अध्यक्ष मुकेश साहू ने एक झोंपड़ी में निवास करने वाली महिलाओं आदि जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी कम्बलें, नए ऊनी वस्त्र एवं चप्पल आदि वितरण किए। दाड़मी भागल में एक असहाय परिवार की नेत्रहीन वृद्धा एवं उसके पति को भी कम्बल आदि प्रदान किए गए। इस दौरान डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने स्थानीय सेवाभावी कार्यकर्ताओं बसंतीलाल त्रिवेदी, सखा मेघवाल एवं अध्यापकों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर डॉ. खिलनानी ने ग्रामीणों को इस दुर्लभ मानव जीवन करे प्राणी मात्र की निष्काम सेवा में लगाने का आह्वान किया। स्थानीय निवासी कामरेड बसंतीलाल त्रिवेदी ने भी लोगों को मानवीय आचरण को जीवन में प्रकट करने के लिए प्रेरित किया। बाद में डॉ. खिलनानी ने पूर्व में उपचाररत रोगियों सहित बस्तीवासियों की जांच कर दवाईयां प्रदान की। हरिहर सेवा संस्थान की ओर से सभी लोगों को पौष्टिक खुराक वितरण की गई।