राजसमंद, चेतना भाट। कांकरोली शहर के सर्राफा बाजार निवासी हितेश सोनी पुत्र रामचन्द्र सोनी (22) ने गुरूवार सायंकाल दैनिक नवज्योति के प्रेस फोटो ग्राफर की जलचक्की स्थित दुकान पर पहुंचकर अपशब्द कहते हुए उत्पात मचाया। इस पर प्रेस फोटोग्राफर ने आरोपी के खिलाफ कांकरोली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरीत कार्यवाही करते उत्पात के आरोपी हितेश सोनी पुत्र रामचन्द्र सोनी को शांति भग के आरोपी में गिरफ्तार किया। आरोपी ने प्रेस फोटो ग्राफर की छवी को धूमिल करने की मंशा से सोशल मीडिया पर अनर्गल आरोप लगाते हुए पोस्ट वायरल की थी। पुलिस द्वारा आरोपी के सोशल मिडिया पर वायरल की गई पोस्ट को हटवाकर प्रेस फोटो ग्राफर को राहत दी।