उदयपुर। कंगना के भाई अक्षत की शादी के बाद इन दिनों एक और शाही शादी लेकसिटी में काफी चर्चा में है। यहां पर टॉलीवुड अभिनेत्री निहारिका कोनिडिला की शादी होने जा रही है। इसको लेकर उदयपुर टॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। बुधवार को निहारिका चैतन्य के साथ सात फेरे लिए। मंगलवार को निर्माता अभिनेता नागा बाबू की बेटी व चिरंजीवी की भतीजी की इस शाही शादी में शामिल होने के लिए पवन कल्याण भी उदयपुर पहुंचे थे। उदय विलास होटल में नागा बाबू के भाई चिरंजीवी, अभिनेता रामचरण अल्लू अर्जुन सहित कई टॉलीवुड सितारे पहुंचे। मंगलवार को होटल में मेहंदी व संगीत का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें चिरंजीवी अल्लू अर्जुन ने जमकर डांस किया। चिरंजीवी दुल्हन के चचेरे भाई है और अल्लु अर्जुन उनके रिश्तेदार है।

- सोमवार को संगीत संध्या, मंगलवार को मेहंदी रस्म के बाद बुधवार सुबह हल्दी रस्म व पुल साइड पार्टी हुई। सांध्यवेला में दुल्हन निहारिका व दुल्हा जेवी चैतन्य वैवाहिक बंधन में बंधे। शादी दक्षिणी रीति-रिवाज से होटल में हुई। शादी के बाद मेहमानों को रिसेप्शन दिया गया। तीन दिनों से उदयपुर की शान बने टॉलीवुड सितार गुरूवार को उदयपुर से विदा हो जाएंगे। कोनिडिला परिवार व उनके करीबी रिश्तेदार सभी इस शादी में भाग लेने निजी चार्टर से ही उदयपुर पहुंचे। इस रॉयल वेडिंग में सुपर स्टार चिरंजीवी, उनके पुत्र रामचरण, अल्लू अर्जुन सहित कई सितारे तीन दिनों से वैवाहिक आयोजन की शान बने हुए है। शादी में संगीत धुने भी टॉलीवुड जुडे गीतों पर आधारित है। विवाह समारोह सम्पन्न होने के बाद गुरूवार सुबह तक कोनिडिला परिवार व अन्य मेहमान उदयपुर से प्रस्थान करेंगे।
