तो जयदेव उनादकट होंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान !!

0

विकास व्यास (युवा पत्रकार TUU)


कोराना महामारी से स्थगित होने बाद इस साल आईपीएल यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल शुरू होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। वें 4 सितंबर से 16 सिंतबर तक इंग्लैंड- आस्ट्रेलियाई के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सिरीज़ में आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य हैं। इस सिरीज़ का आखिरी मैच 16 सितंबर को खेला जाएगा। उसके बाद ही वे यूएई के लिए रवाना हो पाएंगे। यूएई पहुँचने के बाद बायो-बबल में शामिल होने के लिए उन्हें 6 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा। क्वारंटाइन के पहले, तीसरे, ओर छठे दिन कोराना टेस्ट होगा। इसमें नेगेटिव आने के बाद ही वे बायो बबल में शामिल हो पाएंगे। ऐसे में स्मिथ रॉयल्स के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। खबरों के मुताबिक स्मिथ की अनुपस्थिति में भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। उनादकट 2018 से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ें है। उनादकट पहली बार किसी आईपीएल टीम की कप्तानी करेंगे। इस साल उनादकट की कप्तानी में सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। उनादकट इस साल रणजी ट्रॉफी में 67 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here