राजसमंद, चेतना भाट। तैलिक साहू समाज कांकरोली की आयोजित बैठक में समाज की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। समाज अध्यक्ष रजनीकांत साहू ने समाजजनों की सहमति पर नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष पद के लिए रजनीकांत साहू मेहराणिया, उपाध्यक्ष नाथुलाल जुनिवाल, महामंत्री एवं वरिष्ठ संरक्षक सुंदरलाल मेहराणिया, मुख्य संरक्षक चुन्नीलाल पंचोली, सचिव कैलाश हाड़ा, कोषाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मेहराणिया, विधि एवं न्यायमंत्री ललित मेहराणिया, वाटिका एवं नौहरा व्यवस्थापक सत्यनारायण मेहराणिया, खेल मंत्री गोविंद मेहराणिया, संस्कार मंत्री उमेश मेहराणिया, प्रचार-प्रसार मंत्री रमेश नेणावा को मनोनित किया। अंत में अध्यक्ष साहू ने सभी का आभार ज्ञापित किया।