राजसमंद, चेतना भाट। पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर द्वारा जिले में तृतीय एवं चतुर्थ चरणों के चुनावों के लिए पर्यवेक्षक को नियुक्त किया है। जिसमें सेटलमेंट ऑफिसर उदयपुर एमएल चौहान दूरभाष नम्बर 9414164277 को तृतीय चरण जिसमें राजसमन्द एवं आमेट के व चतुर्थ चरण में कुंभलगढ़ के मतदान के लिये नियुक्त किया है। इसी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक अन्य और आदेश जारी कर तृतीय एवं चतुर्थ चरणों के चुनावों के लिए लाईजन अधिकारी के रूप में ऐहतेशाम सिद्धीकी सहायक खनिज अभियंता प्रथम मोबाइल नंबर 9413617606 को नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी के ठहरने की व्यवस्था जेके गेस्ट हाउस कांकरोली में की गई है।
मतदान के लिए अवकाश घोषित
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमंद ने एक आदेश जारी कर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत जिले के विभिन्न न्यायालयों जिसमें सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा ग्राम न्यायालय रेलमगरा में शुक्रवार 27 नवंबर को मतदान के दिन एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कुंभलगढ़ में शनिवार 5 दिसंबर को अवकाश रहेगा।