32 वार्डों के कुल 53 ग्राम पंचायतों के 287 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
राजसमंद, चेतना भाट। पंचायत राज चुनाव के तहत सोमवार को जिले के पॉलिटेक्निकल कॉलेज में तृतीय चरण के चुनाव को लेकर राजसमन्द व आमेट के लिए प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इसके बाद मतदान दल अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान को निकले। तृतीय चरण के लिए राजसमंद एवं आमेट पंचायत समिति के कुल 32 वार्डों के कुल 53 ग्राम पंचायतों के 287 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। इसके लिए चुनाव पर्यवेक्षक एमएल चौहान ने चुनाव कार्य को जिम्मेदारी व कोरोना महामारी से सतर्कता व सावधानी के साथ निर्वाचन कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना के निर्देश के साथ महत्वपूर्ण जानकारी दी। मंगलवार को होने वाले चुनाव लिए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया व सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि इस तृतीय चरण के लिए सभी तैयारियों के साथ कार्य करें व कोरोना से भी सतर्क रहे। जिला परिषद सीईओ निमिषा गुप्ता, मुख्य निष्पादन अधिकारी मंदिर मंडल जितेन्द्र ओझा, एएसपी राजेश गुप्ता ने भी कोरोना महामारी के दौरान सावधानी बतरने, मास्क, सेनीटाईजर, सामाजिक दूरी, हैण्डग्लब्ज आदि के प्रयोग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के बाद दोनों क्षेत्रों के मतदान दलों ने प्रात: 8 बजे एवं 11 बजे के अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान क्षेत्रों के लिए प्रस्थान कर गए।
तृतीय चरण के मतदान आंकड़ों में
राजसमन्द व आमेट के कुल 32 वाडऱ्ों के कुल 53 ग्राम पंचायतों के 287 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। दोनों क्षेत्र के 2 लाख 2 हजार 406 मतदाता है। इसमें राजसमंद के कुल 17 वार्डों के 33 ग्राम पंचायतों के 175 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा व क्षेत्र में कुल 1 लाख 23 हजार 19 मतदाता है। इसी प्रकार आमेट पंचायत के 15 वार्ड के 20 ग्राम पंचायतों के कुल 112 मतदान बूथों पर 79 हजार 3 सौ 87 मतदाता है।