राजसमन्द, चेतना भाट। श्री बाबा रामदेव मेवाड़ सालवी समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन खटामला खेल मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता में समाज की 18 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता श्रीबाबा रामदेव मेवाड़ समाज सेवा संस्थान जिलाध्यक्ष देवीलाल झांझर ने की। मुख्य अतिथि खटामला सरपंच हिम्मतसिंह, विशिष्ट अतिथि मोहनलाल पटवाल कुंवारिया, प्रेमसिंह चौहान, भीमराज खटामला, प्यारेलाल, रतनलाल, खेमराज वासनी थे। अतिथियों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पाजंलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चंपालाल वासनी, गहरीलाल, पूर्व सरपंच पसुन्द बंशीलाल सालवी, परसराम केलवा, सोहनलाल बोरज सहित समाजजन मौजूद थे।