तासोल में वैष्णव वैरागी समाज की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ

0
राजसमंद। तासोल में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में विजेता रही टीम के खिलाड़ी के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मोमेंटों प्रदान करते अतिथि।

राजसमंद, चेतना भाट। वैष्णव बैरागी समाज की पांच दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को तासोल खेल मैदान पर मुख्य अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश वैष्णव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूजारी महासंघ प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट बलवंत वैष्णव, अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव सरदारगढ़, एलआईसी विकास अधिकारी बीआर वैष्णव, युवा परिषद् जिलाध्यक्ष प्रहलाद राय वैष्णव, आमेट अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, युवा अध्यक्ष भरत वैष्णव पड़ासली, एसबीएम ग्रुप से लोकेश वैष्णव, सचिव सुरेश वैष्णव, रेलमगरा अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव, व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव, उपाध्यक्ष गहरीदास वैष्णव, गणपत वैष्णव आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता उपसरपंच लक्ष्मणदास वैष्णव ने की। प्रतियोगिता के आयोजन लैहरूदास वैष्णव, विनय वैष्णव, दिलीप वैष्णव, चेतन वैष्णव, रामदास वैष्णव आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता प्रभारी श्रवण वैष्णव जेतपुरा ने बताया कि उद्घाटन मैच में चारभुजा स्पोट्र्स ने खजूरिया श्याम क्लब राजसमन्द को 17 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। संयोजक मुकेश वैष्णव सरदारगढ़ ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले की कुल 14 टीमें भाग ले रही है। इस अवसर पर खेल मंत्री मुकेश वैष्णव सिंयाणा, मीडिया प्रभारी दिलीप वैष्णव रेलमगरा, नारायण वैष्णव बामणटुकड़ा, गणेश वैष्णव लवाणा, जय वैष्णव, धर्मेन्द्र वैष्णव, राकेश वैष्णव, प्रकाश वैष्णव चारभुजा, पप्पूदास वैष्णव कुंवारिया, पीयूष वैष्णव आमेट आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here