तापमान में 0.2 की बढ़़ोत्तरी, न्यूनतम तापमान 1 डिग्री

0

राजसमंद, चेतना भाट। सर्दी के इस सजीन के सबसे कम तापमान 0.8 डिग्री पहुंचने से बुधवार सबसे ठंडा रहा। लेकिन गुरुवार को न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी के साथ फिर से एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान भी एक डिग्री की गिरावट के साथ 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि फिर भी हालात धुजाने वाले बने रहे। गत 29 दिसम्बर को भी जिले में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। लेकिन पिछले सप्ताह भरे से चल रही बर्फिली हवाओं के कारण ठंड बरकार है। गुरुवार को भी दिन भर शीत लहर चलने से ठंड का असर तेज रहा।

ठाकुर जी को धराएं हीरा पन्ना के आभरण

राजसमंद। पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास द्वारकाधीश मंदिर में गुरुवार को प्रभुश्री द्वारकाधीश को हीरा पन्ना के आभरण का श्रृंगार धराया गया। इस मौके पर श्रंगार में प्रभुश्री द्वारकाधीश को श्री मस्तक पर केसरी कुले, जिस पर रुप हरी काम का जोड़, पीलो उपतू को वागा, वैसे मौजा, लाल कटी को पटका, लाल ठाड़े वस्त्र, हीरा पन्ना के आभरण, केसरी गद्दल, मेघ श्याम, खिन खाप को फरगुल वनमाला का श्रृंगार धराया गया। इन दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचने श्रद्धालु द्वारकाधीश को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दर्शन करवाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here