- देलवाड़ा पंचायत की ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति जारी
खमनोर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने देलवाड़ा पंचायत समिति के सरपंचों की पूर्व में वर्चुअल बैठक ली। डॉ. जोशी ने कहा कि गांव की हर ढाणी व मजरों के लोगों को सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ मिला चाहिए कोई भी ढाणी या मजरे में मूलभूत सुविधाओं का अभाव नही होना चाहिए। डॉ. जोशी ने पंचायत समिति देलवाड़ा में मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए देलवाड़ा पंचायत समिति की 16 ग्राम पंचायतो में नए आयाम स्थापित होंगे। जिसमें पेयजल, सडक़ निर्माण, पुस्तकालय, जिम विभिन्न योजनाओं को लेकर जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के फंड से स्वीकृति जारी की है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने ली ब्लॉक सरपंच संघ बैठक
कुंवारिया: विधानसभा सभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शनिवार को एक निजी होटल में समस्त राजसमंद ब्लॉक सरपंच संघ की बैठक ली। जिसमें संघ ने अपने क्षेत्र की वर्तमान समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण को लेकर आग्रह किया। इस पर डॉ. जोशी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला कांगे्रस कमेटी जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, सरपंच ब्लॉक अध्यक्ष नौंकलाल कुमावत, किशनलाल गाडरी, पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर, मनोहरलाल कीर, सरपंच ललित श्रीमाली, आत्मा सरपंच मूलाराम रेबारी, बडारड़ा गणेशलाल कुमावत, भटोली यशवंत देराश्री, बिनोल रामलाल गुर्जर, एमड़ी मांगीलाल सालवी, पड़ासली देवीसिंह, सांगठकलां शिवलाल गमेती, तासोल भंवरलाल सरगरा, पूर्व सरपंच दिग्विजय सिंह, महिपालसिंह भाटी, महेश सेन, ओमप्रकाश चावला सहित सभी ब्लॉक सरपंच संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।