डोडा पोस्त की तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार

0
राजसमंद। नाकाबंदी के दौरान अवैध डोडा पोस्ट के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी।

लोडिंग टेम्पों सहित 169 किलो डोडो पोस्ट जब्त
राजसमंद, चेतना भाट। चारभुजा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए डोडा पोस्ट सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लोडिंग टेम्पो में रखे 9 कट्टों में भरा करीब 169 किलो डोडा पोस्ट बारमद किए गया है। थानाधिकारी टीना सोलंकी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशन एवं एएसपी राजेश गुप्ता तथा डीवाईएसपी कुंभलगढ़ नरपतसिंह के निर्देशन में अवैध तस्करों व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम का गठन किया गया। टीम ने क्षेत्र के मानावतों का गुड़ा में नाकाबंदी की। इस दौरान वहां चारभुजा की ओर से एक लोडिंग टेम्पो आता हुआ दिखाई दिया। नाकाबंदी पर तैनात पुलिस को देखते ही चालक ने टेम्पो को वापस मोड़ लिया। इस पर पुलिस ने टेम्पों का पीछा करते हुए थोड़ी ही दूरी पर पकड़ लिया। पुलिस द्वारा लोडिंग टेम्पो की तलाश लेने पर उसमें जुगाड़ बनाकर पीछे की बॉडी में बॉक्स बनाकर उसमें रखे गए नो कट्टे बारामद किए गए। कट्टों को खोलकर तलाशी लेने पर उनमें डोडा पोस्ट चूरा पाया गया। पुलिस ने टेम्पो चालक आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शैलेन्द्र (21) पिता हनुमानराम विश्नोई निवासी मदेरणा कोलोनी महामंदिर जिला जोधपुरा का होना बताया। पुलिस ने टेम्पो सहित करीब 169 किलो डोडा पोस्त जप्त कर आरोपी को धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए अनुसंधान के लिए केलवा थानाधिकारी लालसिंह को सौंपा गया। मौके पर टीम में सहायक उपनिरीक्षक जसवंतसिंह, आसूचना अधिकारी रामकरण, कोस्टेबल भगवानराम, रघुनाथ, भंवरदान, शंकरप्रताप, जीप चालक कोस्टेबल सुरेश कुमार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here