- शहरी जल योजना सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार सहित स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर
राजसमंद, चेतना भाट। राजसमन्द शहरी क्षेत्र में जलदाय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं वंचित क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने, चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाकर आमजन को राहत देने के उद्देश्य से जिला खनिज प्रतिष्ठान (डीएमएफटी) ने जन सेवाओं से जुड़े 10 करोड़ 63 लाख रूपए लागत के विभिन्न कार्यों की मंजूरी दी है। स्थानीय कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से स्वीकृत हुए कार्य शीघ्र शुरू होंगे जो जनहित में बेहद कारगर सिद्ध होंगे। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता अशोक टांक के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने गत दिनों डीएमएफटी अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना तथा जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल के समक्ष प्रस्ताव पेश किए थे। इनमें शहरी क्षेत्र में जल वितरण व्यवस्था में प्रभावी सुधार के साथ जल योजना से वंचित नए बसे रिहायशी क्षेत्रों में पाइप लाइनें बिछाने व टंकी निर्माण कर जल सुविधा उपलब्ध कराने सम्बन्धी विभिन्न कार्य शामिल थे। साथ ही बिखरी आबादी वाले कई स्थानों पर हैण्डपम्प लगाने की अनुशंषा भी की थी। इनमें मुख्य रूप से वे क्षेत्र शामिल थे जहां या तो जर्जरहाल लाइनों के कारण जलापूर्ति बाधित रहती है या वे रिहायशी क्षेत्र है जो वर्षों से अपने यहां पाइप लाइन बिछने का इंतजार कर रहे है। विशेषकर नई बसी कॉलोनियों को शामिल किया गया। जहां लोग बसने के बाद भी जलदाय योजना के अभाव में परेशान है। प्रतिपक्ष नेता टांक के साथ कांग्रेस पार्षदों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से इस बारे में वार्ता कर जनहित में स्वीकृति दिलाने का अनुरोध किया था। जिस पर डॉ. जोशी ने जिला कलक्टर को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जनप्रतिनिधियों ने डीएमएफटी सदस्य व कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी से भी इस बारे में चर्चा कर आग्रह किया था। इनप्रयासों के चलते डीएमएफटी ने शहरी क्षेत्र में पेयजल सम्बन्धी कार्यो के साथ ही आरके जिला चिकित्सालय एवं कमला नेहरू चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार आदि कार्यों की मंजूरी दी है जिन पर 10.63 करोड़ रूप्ए व्यय होंगे। इधर, जनहित कार्यों की स्वीकृतियों पर प्रतिपक्ष नेता अशोक टांक, पार्षद नारायणलाल सुथार, ब्रजेश पालीवाल, रोहित पंचोली, रवि गर्ग, हेमंत रजक, राजकुमारी पालीवाल, रेखा गायरी, हेमंत गुर्जर, भूरालाल कुमावत, सीमा खत्री, नंदकिशोर कुमावत, भूरालाल कुमावत सहित कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी आदि के प्रति आभार जताया है।
इन स्थानों के लिए मिली स्वीकृति
प्रतिपक्ष नेता टांक ने बताया कि प्रस्तुत प्रस्तावों के आधार पर शहरी क्षेत्र में विभिन्न चिन्हित स्थानों पर 29 हैण्डपम्पों के लिए 30.74 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। वहीं शहरी जल योजना विस्तार के तहत सिद्धार्थ नगर में नई पाइप लाइन बिछाने एवं जलदाय योजना लागू करने के लिए 15 लाख रूपए के कार्य मंजूर किए है। इसी तरह वार्ड 16 स्थित शक्ति नगर में टंकी निर्माण व सम्पूर्ण कॉलोनी में जल वितरण लाइनें बिछाने के लिए एक करोड़ 20 लाख रूपए, जबकि खारोल बस्ती, नव विकसित भैरूनाथ कॉलोनी, लक्ष्मी कॉलोनी व शक्ति नगर से सम्बद्ध आबादी क्षेत्र में आपूर्ति व वितरण लाइनों के लिए 86 लाख रूपए स्वीकृत हुए है। इसी तरह शहरी जल योजना विस्तारीकरण के तहत सनवाड़, खोड़ी चावण्ड, लखारा बंदा, गाडरियावास, काली मगरी प्रथम व द्वितीय, नवोदय विद्यालय, देवथड़ी चौराहा, रामेश्वर महादेव धोइन्दा रोड़ आदि क्षेत्रों में पाइप लाइनें बिछाई जाएगी। जिस पर 95 लाख रूपए व्यय होंगे। वहीं कांकरोली, राजनगर एवं धोइन्दा जोन में समस्याग्रस्त कई आबादी क्षेत्रों में पाइप लाइनें बदलने एवं वंचित गली-मोहल्लों में लाइनें बिछाकर जलापूर्ति व्यवस्था करने के लिए एक करोड़ 90 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन सम्पर्क सडक़ निर्माण व इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य के लिए 74.3 लाख एवं पुलिस लाइन में पार्क निर्माण के लिए 91 लाख रूपए तथा शहरी क्षेत्र में ठोस कचरा निस्तारण अन्तर्गत ट्रीटमेंट प्लांट के लिए एक करोड़ 11 लाख रूपए की मंजूरी दी है। साथ ही सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमन्द में खेल कॉम्पलेक्स निर्माण के लिए 40 लाख रूपए एवं शहरी जल योजना में भूतल मरम्मत एवं जलाशय कार्य के लिए 15 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है।
चिकित्सकीय सेवाओं के लिए 16 लाख स्वीकृत
प्रतिपक्ष नेता टांक ने बताया कि आरके चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार के लिए एक करोड़ 16 लाख रूपए मंजूर हुए है। जिसके तहत आइसीयू बेड, हाइड्रोलिक लेबर टेबल, सीटीजी व इसीजी मशीन, मेडिसिन ट्रॉली, वर्टिकल फ्रिज, ब्लड वार्मर फ्रिज, बीएसयू, मॉर्चरी के लिए डी-फ्रिज, थर्मा मीटर सहित अन्य उपकरण मुहैया कराए जाएंगे। वहीं कमला नेहरू अस्पताल में लेबर रूम व क्वार्टर-फ्लोरिंग के लिए 70 लाख रूपए व्यय होंगे। जबकि पुराना सीएमएचओ कार्यालय भवन मरम्मत के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। टांक ने बताया कि इन स्वीकृतियों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, सुंदरलाल कुमावत, नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण आदि का सहयोग मिला है।