ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

0
राजसमंद। ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी के आरोप में कुंवारिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी।

अब तक करीब 60 ट्रांसफार्मरों से चुरा चुके है ऑयल
राजसमंद, चेतना भाट। कुंवारिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों से लगातार हो रही ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी को लेकर मिल रही शिकायतों पर आरोपियों की धरपकड़ को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, एएसपी राजेश गुप्ता एवं डीवाईएसपी राजसमंद गोपालसिंह भाटी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों रेलमगरा बामणियाकलां गायरियावास निवासी रतनलाल (22) पिता मांगीलाल कुमावत, बामणियाखेड़ा निवासी हेमराज (21) पिता भगवानलाल गायरी, खाखलदेव खेड़ा रेलमगरा निवासी सत्यनारायण उर्फ सत्तू (24) पिता हीरालाल माली को गिरफ्तार किया गया। कुंवारिया थानाधिकारी प्रशिक्षु अरपीएस नौपाराम भाकर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी कुंवारिया एवं कुरज क्षेत्र सहित आस-पास के क्षेत्रों से रात्रि के समय खेतों एवं सुनसान क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मर पर आरी से कट लगाकार ऑयल चोरी करते थे। आरोपियों ने अब तक कुंवारिया थाना क्षेत्र एवं कुरज के आस-पास के क्षैत्रों से करीब 40 ट्रांसफार्मर तथा रेलमगरा के जीतावास एवं आस-पास के क्षेत्र से लगभग 20 ट्रांसफार्मर से ऑयल चुरा चुके है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें और भी कई खुलासा होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here