ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने का मुख्य सरगना राजू आचार्य गिरफ्तार

0
राजसमंद। ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने के आरोप में कुंवारिया पुलिस की गिरफ्त में मुख्य सरगना राजू आचार्य।

राजसमंद, चेतना भाट। जिले में कुंवारिया थाना क्षेत्र के कुरज सहित आसपास के गांवों से बिजली के ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी के आरोप में कुरज के मुख्य सरगना राजू आचार्य पिता बद्रीलाल आचार्य (32) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्रह्नड्डवारिया थानाधिकारी पेशावर खान ने बताया कि ट्रांसद्बक्तार्मर से ऑयल चोरी करने के आरोप में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा गया है और उनकी टीम के मुख्य सरगना राजू आचार्य जो लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने निम्बाहेड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी ने अब तक करीब 40 से अधिक डीपी तोडऩे का जुर्म कबूल किया है। इसके अलावा चोरी का माल खरीदने वाले चित्तौडग़ढ़ जिले के नारेला निवासी शांतिलाल खटीक पुत्र नंदराम खटीक (28) को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में अनुसंधान में जुटी हुई है। कार्रवाई में एसआई अर्जुनसिंह झाला, शंकरसिंह, हरिसिंह, उदयसिंह, रामफल, रोशनकुमार शर्मा, गोविंद सोनी आदि शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here