राजसमंद, चेतना भाट। नेशनल हाइवे आठ पर मंगलवार रात में घोड़ाघाटी के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की टक्कर से एक पैंथर की दर्दनाक मौत हो गई। आरके जिला चिकित्सालय के एम्बुलेंस चालक हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि बीच हाइवे पर पैंथर के पड़े होने से आने जाने वाले कई लोग एकत्रित हो गए। अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद पैंथर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और काफी देर तक शव हाइवे पर ही पड़ा रहा। जिसकी वजह से कुछ देर आवागमन भी बाधित रहा। बाद में फिर देलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को इधर उधर हटानेे के बाद पैंथर को एम्बुलेंस में रखकर देलवाड़ा पुलिस थाने पर सुरक्षित रखवा दिया गया। उसके बाद देर रात राजसमंद से वन विभाग कागश्ती दल वाहन के साथ देलवाड़ा थाने पर पहुंचा, जहां से पैंथर को राजसमंद लाया गया। फिर पीपरड़ा नर्सरी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी नाथद्वारा मोहम्मद ईस्माल, रामचंद्र, तुलसीराम आदि मौजूद थे।