टेस्ट सीरिज प्रतियोगिता में जिले का नीरज अव्वल

0
राजसमंद। टेस्ट सीरिज प्रतियोगिता में अव्वल आए समाज के प्रतिभागियों को सम्मानित करते अपना मित्र परिषद खटीक समाज पदाधिकारी।

अपना मित्र परिषद खटीक समाज की ऑनलाइन तृतीय टेस्ट सीरिज सम्पन्न
राजसमंद, चेतना भाट। 
अपना मित्र परिषद खटीक समाज मुख्यालय की ओर से आयोजित ऑनलाइन तृतीय टेस्ट सीरिज के विजेताओं की घोषणा की गई। टेस्ट सीरिज में देशभर के साथ ही राजसमंद जिला स्तर पर सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साह से परीक्षा दी। जिसमें जिला स्तर पर राजसमंद के नीरज ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। एएमपी संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल तथा राष्ट्रीय संरक्षक अमृतलाल व सत्यप्रकाश खोईवाल तथा राष्ट्रीय संयोजक रोशनलाल सामरिया की मौजूदगी में राष्ट्रीय स्तर व जिला स्तर के विजेताओं की सूची तैयार की गई। एएमपी जिला शाखा जिलाध्यक्ष भैरूलाल चंदेल ने बताया कि राजसमंद जिला स्तर पर प्रथम नीरज टेपन रहे। जबकि द्वितीय निर्मल टेपन और तृतीय मानस्विनी बांछडा रही। राजनगर स्थित सामुदायिक भवन कलालवाटी राजनगर में कोरोना गाइडलाइन की पालना के बीच आयोजित समारोह के अतिथि नाथूलाल खींची, प्यारचंद खींची, देवनारायण खींची, नारायण खींची, हेमंत खींची, दिनेश बांछड़ा व निर्मल खटीक थे। विजेताओं को मोही के भामाशाह रतनलाल, शंकरलाल पहाडिय़ा की ओर से प्रथम रहे नीरज को 1 हजार, द्वितीय निर्मल को 600 रुपए और तृतीय रहे मानस्विनी को 400 रुपए नगद पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने समाज के लोगों से बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने और अधिक से अधिक सरकारी सेवाओं में जाने के लिए बच्चों को प्रेरित करने पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here