झालो की मन्दार, कोशीवाडा में विधिक सेवा शिविर सम्पन्न

0
खमनोर। कोशीवाडा विधिक शिविर में लोगों को योजनाओं की जानकारी देते वेलियंटर।

खमनोर। राजसमन्द जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत झालो की मंदार में रविवार को विधिक सेवा शिविर न्याय आपके द्वार म्हारी योजना म्हारो अधिकार शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में भावेश जोशी द्वारा विभिन्न योजना के आवेदन ग्रामीणो में किये ग्रामीणों को योजना की बारे में जानकारी दी। इसी तरह ग्राम पंचायत कोशीवाड़ा में शिविर लगाया गया। जिसमें लीगल वोलियन्टर आसिफ इकबाल, रोहित खटीक द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना-42 राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओ के फार्म भरवाए गए। इस दौरान सरपंच हेमराज मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी अमित बडग़ुर्जर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here