उदयपुर। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच से अचानक कांग्रेस के लिए वोट मांगने लगे तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल सिंधिया शनिवार को ग्वालियर जिले की डबरा सीट की भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। मंच से भाषण के दौरान सिंधिया की जुबान फिसल गई।
वे बोले- दोनों हाथ उठाकर मेरी डबरा की जानदार जनता मुट्ठी बांधकर शिवराज सिंह चौहान और हमें विश्वास दिलाओ की 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा। गलती का अहसास होते ही ज्योतिरादित्य ने भाजपा को वोट देकर इमरती देवी को जिताने की अपील की। सिंधिया का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऐसे में कांग्रेस कहाँ पीछे रहने वाली थी। बिना देर किए एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से सिंधिया को घेरने के लिए ट्वीट कर दिया। उन्होंने लिखा- सिंधिया जी मध्यप्रदेश की जनता विश्वास दिलाती है कि तीन तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन ही दबेगा। आपके ये भी बताते चलें कि इमरती देवी वही महिला है जिसको एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने आइटम कह कर संबोधित किया था। इसी बयान के बाद सिंधिया लगातार कमलनाथ पर हमलावर है। हाल ही इलेक्शन कमीशन ने भी कार्रवाई करते हुए कमलनाथ का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया था। इसके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।