ज्ञान, शील व एकता ही अभाविप की पहचान : पालीवाल

0
राजसमंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आयोजित बैठक में भाग लेते जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी।

अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन की झलक ऑनलाइन दिखेगी
राजसमंद, चेतना भाट। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केलवा नगर की बैठक आयोजित की गई। नगर मंत्री ओमप्रकाश पूर्बिया ने बताया कि जिला कार्यकारिणी से जिला सह सयोंजक भगवतसिंह, स्टूडेंट फॉर सेवा प्रकल्प जिला सयोंजक नीलेश पालीवाल व जिला सोशल मीडिया प्रमुख गुंजन शर्मा का प्रवास रहा। जिला सह सयोंजक भगवतसिंह ने बताया कि संगठन अपने विचारों, कार्यों के तौर तरीके के कारण विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में दुनिया के सामने खड़ा है। स्टूडेंट फॉर सेवा प्रकल्प जिला सयोंजक नीलेश पालीवाल ने बैठक में परिषद में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं को ज्ञान, शील, एकता के कारण ही जाना जाता है और अनुशासन से अपनी पहचान बनानी है। एबीवीपी का 66 वां राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार नागपुर में होगा। कोरोना महामारी के चलते इस बार यह अधिवेशन कम संख्या का होगा। इसलिए इस बार सभी कार्यकर्ता अधिक जुड़ सकें इसलिए अधिवेशन प्रत्येक नगर इकाई केंद्र पर रहेगा। जिसमे ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से अधिवेशन होगा। जिला सोशल मीडिया प्रमुख गुंजन शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार अधिवेशन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों की संख्या सीमित कर दी गई है। प्रत्येक इकाई केंद्र पर सिर्फ 50 कार्यकर्ता देख सकेंगे सीधा प्रसारण कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालन होगी। इस बार प्रत्येक इकाई में एलईडी एवं प्रोजेक्ट के माध्यम से राष्ट्रीय अधिवेशन का वर्चुअल लाइव प्रसारण किया जाएगा। वर्चुअल माध्यम से सभी इकाई में कार्यकर्ता राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here