जैन मित्र मंडल मुम्बई संस्थान ने बिनोल में लगाई सोलर लाइट

0

राजसमन्द, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती बिनोल ग्राम पंचायत में मुम्बई निवासरत बिनोल जैस समाज द्वारा गठित संस्था बिनोल जैन मित्र मंडल के बैनर तले ग्राम में 31 सोलर लाईट खम्भे लगाए गए। समाज और संस्था वरिष्ठ सदस्य बादरमल भंडारी एवं संरक्षक ताराचन्द चोरडिय़ा, तेरापथ सभा बिनोल अध्यक्ष गोविंद प्रकाश डांगी ने बताया कि संस्था में जैन समाज के ही सदस्य है जो समाज और गांव के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते है। उसकी तर्ज पर बिनोल गांव में रोड लाईट 25 वर्षों से नही होने के कारण रात को गांव में आए दिन चोरियों की वारदातें होती रहती है। वहीं ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोई उद्योग-धंधे भी नहीं है। जिस के कारण पंचायत रोड़ लाईट का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। रात्रि के समय सडक़ पर अंधेरा होने के कारण लोग ठोकरें खाने को मजबूर है तथा सडक़ से गुजरने से भी कतराते है। वहीं आए दिन चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए घरों के ताले तोडक़र चोरियों करते रहते है। इस पर संस्था ने ग्राम पंचायत में सोलर लाईट लगाने का निर्णय लिया तथा करीब 5 लाख 11 हजार की लागत से रोड लाईट की व्यवस्था की। इस पर समस्त ग्रामवासियों ने संस्था के सदस्यों का आभार ज्ञापित किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here