जूणदा होटल पर मिला अज्ञात दिव्यांग बालक

0
राजसमंद। जूणदा होटल पर मिला अज्ञात बालक।

होटल मालिक से बाल कल्याण समिति को किया सुपुर्द
राजसमंद, चेतना भाट। रेलमगरा पंचायत के जुणदा ग्राम स्थित एक होटल पर अज्ञात व्यक्ति एक पांच वर्षीय दिव्यांग बालक को छोड़ गया। बच्चे के साथ थेले उसके कपड़े भी मिले। बालि अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक कृष्णकांत सांखला ने बताया कि होटल मालिक मुकेश कुमार ने चार दिनों तक बालक को अपने पास रखा एवं उसके माता-पिता की तलाश की। लेकिन बालक की सुध लेने कोई नहीं आया। इस पर होटल मालिक ने कुंवारिया थाना उपनिरीक्षक शंकरसिंह की मदद से बालक को बाल कल्याण समिति को सौंपा। बाल कल्याण समिति अध्यक्षा भावना पालीवाल ने बालक को अपने संरक्षण में लेकर शिशु गृह समंवयक प्रकाशचन्द्र सालवी को बालक को शिशु गृह में अस्थाई आश्रय देने के आदेश दिए। बालक सही तरिक से बोल व खड़ा नहीं हो पाता है। सांखला ने बताया कि बालक के अभिभावक, रिश्तेदार या माता-पिता बालक को बाल कल्याण समिति या बाल अधिकारिता विभाग से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here