जिले में मनाया गया विश्व हाथ धुलाई दिवस एवं सिखाए गए हाथ धोने के तरीके

0

राजसमन्द, चेतना भाट। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिले भर में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया जिसमें लोगो को हाथ धोने के सही तरीकों की जानकारी दी गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, प्रभारीमंत्री उदयलाल आंजना, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंद गुर्जर, सीईओ जिप निमिषा गुप्ता सहित मौजूद अतिथियों ने साबुन से हाथ धोकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। जिला समन्वयक नानालाल सालवी ने बताया कि जिले की समस्त पंचायतो में लोगों को हाथ धोने की सही जानकारी एवं नरेगा मेटो को हाथ धोने का प्रशिक्षण भी दिया गया है, प्रशिक्षित मेट आगामी कार्य दिवस में नरेगा श्रमिकों को हाथ धोने की सही विधि की जानकारी देंगे एवं प्रतिदिन श्रमिकों एवं आमजन को हाथ धोने के लिए प्रेरित भी करेंगे। कोरोना महामारी के बीच लोगों को हाथ की स्वच्छता का महत्व समझाया गया एवं लोगों को यह भी सिखाया गया कि हाथों को कैसे स्वच्छ रखा जाए एवं हाथों को साफ रखने से न केवल कोरोना, बल्कि कई अन्य तरह की मौसमी बीमारियों से भी बचा जा सकता है।


हाथ धुलाई मजबूरी में नहीं स्वैच्छा से दैनिक दिनचर्या में लागू करें
ग्राम पंचायत खटामला में अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विकास अधिकारी भुवनेश्वरसिंह चौहान ने उपस्थित लोगों को हाथ धुलाई को मजबूरी में ना कर दैनिक दिनचर्या में लागू करें जिससे हाथों के द्वारा शरीर में संक्रमण प्रवेश होने से रुक सके वर्तमान में कोविड-19 से बचाव के लिए साबुन से बार-बार हाथ धोने, खाना खाने से पहले व शौच के बाद हाथ धोना अति आवश्यक है। इसका नियमित पालन करें वह अपने परिवार को भी इसके बारे में जानकारी देवे इस अवसर पर हिम्मत सिंह ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए हाथों को 20 सैकण्ड तक साबुन से धोने का आह्वान किया और उपस्थित लोगों को साबुन से हाथ धोने की  विधि बताई इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी दिनेशपुरी गोस्वामी, एलडीसी ललित राजवानी, रोजगार सहायक नाथूलाल गुर्जर, पंचायत सहायक कैलाश चंद्र वार्ड पंच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व गांव के बड़े बुजुर्ग सहित बच्चे उपस्थित  थे
इको क्लब ने बनाया विश्व हाथ धुलाई दिवस
जिला मुख्यालय के समीप स्थित राउमावि मुण्डोल के इको क्लब सदस्यों ने विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया। संस्था प्रधान रमेशचन्द्र पालीवाल ने बताया कि गुरूवार को इको क्लब सदस्यों ने कोरोना काल में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की गाइड लाईन साथ इसे जन जागृति दिवस के रूप में मनाया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में अभिभावकों की स्वीकृति से आने वाले कक्षा 10 से 12 तक के बालक-बालिकाओं को गुरूवार को साबुन से हाथ धुलाकर हाथों को सेनेटाईज कर प्रवेश दिया। क्लब प्रभारी धर्मेन्द्र गुर्जर ने कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी। इस अवसर पर सुभाष पालीवाल, हरिनारायण व्यास, देवीलाल वैष्णव, अशोक कुमावत, महेन्द्र गौढ़, मंजु वैष्णव आदि उपस्थित थे। 
प्रतिनिधियों को बताये हाथ धोने के तरीके
खमनोर: गांवगुड़ा ग्राम पंचायत राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर गुरुवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर ममता संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र के साथ पंचायत प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत भवन पर हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। संस्थान के मेंटर मनिष जोशी ने बताया कि गांवगुड़ा पंचायत क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों को भी भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाईड लाईन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ व स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत हाथ धोने के विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए हाथ धोने के तरीकेबताएं गए। इस अवसर सभी कार्मिकों के साथ ग्रामीण स्त्री पुरूषों ने भी नियमित रूप से साबुन से हाथ धोनें, बार-बार हाथों को सेनेटाइजर करने का संकल्प लिया। इस दौरान सरपंच किशनलाल भील, उप सरपंच जगन्नाथ खटीक, पंचायत सहायक किशन चंदेल, सीमा मीणा, दिलीप चन्देल, प्रेमसिंह, रमेश चन्देल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here