जिले भर में मनाया रविवार को सूखा दिवस

0
राजसमंद। मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए चलाए गए सुखा दिवस अभियान के तहत भरे हुए पानी में एमएलओ का घोल डालते कर्मचारी।

चिकित्सा विभाग ने जनसहभागिता से सम्पादित की एंटी लार्वा गतिविधियां
राजसमंद, चेतना भाट। मलेरिया, डेंगु, चिकनगुनिया जैसी घातक मौसमी बिमारीयों की रोकथाम के लिए सीएमएचओं के निर्देशो पर जिलेभर में विशेष अभियान संचालित कर सूखा दिवस का आयोजित किया गया। अभियान के तहत गांव-ढाणियों में मच्छर रोधी उपायो के लिए गतिविधियां आयोजित की गई। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों ने अपने-अपने क्षैत्र में घर-घर संपर्क कर कर में पानी के बर्तनों, पानी की टंकियों, परिण्डो व कुलर व अन्य सामग्री में से पानी खाली करवाया तथा लोगो को जानकारी दी की प्रति सप्ताह पानी के बर्तनो को खाली करने से उनमें मच्छरो के लार्वा नहीं पनपते। कार्यकर्ताओं व आशाओ ने गांवो में पशुओं के पीने के लिए निर्मित पौ व सार्वजनिक टंकियो में साफ-सफाई करवाई तथा उन्होंने लोगो से घर व घर के आसपास साफ-सफाई रखने तथा कोरोनो से बचाव के लिए मास्क की उपयोगिता बताई। स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा ने अपने-अपने क्षैत्रो में मच्छरो के लार्वा को नष्ट करने के लिए स्वच्छ पेयजल में टेमिफॉस, गम्बुशिया मछलीया, ठहरे गंदे पानी में एमएलओ का घोल डाला। अभियान के तहत स्क्रब टाईफस रोग को लेकर जानकारी दी तथा घरों के आस-पास झाड़ीयों को काटने तथा पशुओं के बांधने के स्थानो पर सफाई रखने के लिए सजग किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने सूखा दिवस अभियान के तहत गजपुर क्षैत्र में एन्टी लार्वा गतिविधियों का अवलोकन किया तथा वहां कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ एवं आशा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला स्तर से अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न अधिकारीयों एवं कार्मिको को क्षैत्र आंवटित कर पर्यवेक्षक बनाया गया। जिन्होंने प्रभार वाले क्षैत्रो में जाकर एन्टी लार्वा गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here