
राजसमंद, चेतना भाट। राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर पहले आयुष पोस्ट कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ सोमवार को आरके जिला चिकित्सालय के सामने स्थित आयुष भवन राजकीय आयुर्वेद औषधालय में किया गया। शुभारंभ के दौरान आयुर्वेद विभाग उपनिदेशक डॉ. वीरेन्द्र कुमार महात्मा ने केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सेंटर पर कोरोना नेगेटिव हुए मरीजों की काउण्सलिंग कर उनके लक्षणों के अनुसार आयुष दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी। अवकाश को छोड़ कर प्रतिदिन 9 से 4 बजे तक नि:शुल्क परामर्श व दवाइयां दी जाएगी। इसके साथ ही आयुर्वेदिक औषधियों द्वारा इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए नि:शुल्क योग परामर्श भी दिया जाएगा। केन्द्र पर आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. विनोद सैनी, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. विशाल लाहोटी एवं यूनानी चिकित्सक डॉ. अनवारुल हक अपनी सेवाएं देंगे।